Search This Blog

Saturday, August 26, 2023

कम्प्युटर के पार्ट्स ( Parts of Computer)

  कम्प्युटर के पार्ट्स ( Parts of Computer)

CPU

CPU (Central Processing Unit) को Computer का दिमाग कहा जाता है, क्यों कि सभी तरह के डाटा प्रोसेसिंग का का र्य सी पी यू ही करता है। CPU Computer के सभी पार्ट को कंट्रोल करता है और कोई भी डाटा बिना CPU के Process नही हो सकता है। 



RAM

RAM (Random Access Memory) यह सिलिकॉन से बनी एक मेमोरी चिप होती है, जिसमे डाटा व प्रोग्राम अस्थाई (Temporary) तौर पर लोड या स्टोर होते है। इन डाटा व प्रोग्राम का प्रयोग, CPU द्वारा Processing के दौरान किया जाता है।Power Off होने के बाद RAM से  डाटा डिलीट हो जाता है, यह Computer की Primary या मुख्य मेमोरी होती है। 


Hard Drive

Hard Drive, जिसे Hard Disk (HD) भी कहा जाता है। यह Computer के लिए Magnetic स्टोरेज का एक माध्यम है। Hard Disk एल्यूमिनियम या काँच से बनी सपाट गोलाकार प्लेट जैसे होती है और यह Magnetic मैटेरियल के साथ लेपित होती है। Pesonal Computer के लिए Hard Disk सूचना के टेराबाइट्स डाटा को स्टोर करती है। डाटा को उनकी सतहों पर संकेंद्रित ट्रैक मे संग्रहीत किया जाता है। 


एक छोटा सा इलेक्ट्रोमैग्नेट, जिसे मैग्नेटिक हेड भी कहा जाता है, अलग-अलग दिशाओं में स्पिनिंग डिस्क पर छोटे धब्बों को चुम्बकित करके एक बाइनरी अंक जैसे की 1 या 0 लिखता है और स्पॉट की मैग्नेटाइजेशन दिशा का पता लगाकर अंकों को पढ़ता है।





No comments:

Post a Comment