Search This Blog

Saturday, August 19, 2023

कम्प्यूटर क्या है। (What is Computer in Hindi)

  कम्प्यूटर क्या है (What is Computer in Hindi) 

Computer एक इलेक्ट्रानिक मशीन है। जो User को इस योग्य बनाता है वह विभिन्न प्रकार की Information या Data को क्रियान्वित करने के बाद उन्हे संचित कर सकता है।


Computer की परिभाषा (Diffination of Computer) 

Computer के गुण व विशेषताएँ (Characteristics of Features of Computer)

1. स्पीड (Speed)

2. एक्योरसिटी (Accuracy)

3. रिलेबिलटी (Reliability)

4. सुपर मेमोरी (Super Memory)

5. आटोमेशन (Automation)

Computer एक इलेक्ट्रानिक मशीन है। जो यूजर से कुछ Data इनपुट के रूप मे लेता है उसमे कुछ प्रोसेस का आउटपुट प्रदान करता है।

Computer के मुख्य अंश (Parts of Computer in Hindi) 

1. C.P.U

2. Ram

3. Hard Drive

4. Computer System in Hindi

5. Computer Hardwere

6. Computer Softwere

7. Computer of Used 

Computer का अर्थ : 

Computer शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Compute शब्द से होती है।Computer का अर्थ होता है गणना करना इस कारण इसे गणना यंत्र भी कहा जाता है, इसे हिन्दी मे संगणक या अभिकलिक भी कहा जाता है

Computer का Full Form : 

आपको यह जानकर हैरानी होगी की Computer का Full Form  भी होता है Computer एक Short Form है जिसका Full Form हम आपको आगे बताने वाले है कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िये


C         Commonaly
O        Oprated
M        Machine
P         Particulrly
U        User
T        Technology and
E        Education
R        Research

क्योकि Computer इलेक्ट्रानिक मशीन है और इसका उपयोग तकनीकी एव शैक्षणिक अनुसंधान मे किया जाता है। जिसमे यह काफी कारगार साबित होता है

Computer की परिभाषा (Diffination of Computer) 

Computer एक इलेक्ट्रानिक मशीन हैजो User द्वारा दिये गये आदेशो का आदान प्रदान अपने मेमोरी क्षमता के अनुसार करता है

Computer के गुण व विशेषताएँ (Characteristics of Features of Computer)

1. Speed- Computer तीव्र गति से कार्य करने वाला एक ऐसा Machine है, जो मात्र कुछ सेकेंडो मे इतना कार्य कर सकता है, जो मनुष्य घंटो या महीनो मे नही कर सकता उसे Computer चंद मिनटो मे कर देता है। 

2॰ Accuracy- Computer का डाटा और उसकी परफॉर्मेंस सटीकएक्यूरेट पाई जाती है। User के द्वारा ही गलती करने पर ही गलती संभव है। 

3. Automation- Computer की मेमोरी मे एक बार Program Load हो जाने के बाद Program का केंद्रीय संसाधन इकाई (CPU) द्वारा क्रियान्वित होता रहता है, यह कार्यक्रम Program के अंत तक चलता रहता है। 

4. Reliability- Computer द्वारा प्राप्त कार्यो, गणनाओ तथा Information में शुध्दता अति उच्च होती है। जिसके कारण इसमें विश्वासनीयता भी Accurate होती है इसीलिए हम Computer द्वारा प्राप्त सूचनाओ पर बिना किसी संदेह के विश्वास कर लेते है।  

5. Diligence- Computer मनुष्यों की तरह अत्यधिक कार्य करने पर थकता नही है, Computer बिना थके लगातार घंटो दिनो महीनो तक कार्य करता रहता है। Compuer बिना भेदभाव के अपना कार्य करता रहता है।   



No comments:

Post a Comment