Search This Blog

Sunday, September 10, 2023

एक राजा की कहानी

एक राजा हमेशा तनाव में रहता था।

एक दिन उनसे मिलने एक विचारक आया। उसने राजा से उसकी परेशानी पूछी तो वह बोला -मैं एक सफलतम राजा बनना चाहता हूँ, जिसे प्रजा का हर व्यक्ति पसंद करे।

मैंने अब तक अनेक सफल राजाओं के विषय में पढ़ा और उनकी नीतियों का अनुसरण किया, किन्तु वैसी सफलता नहीं मिली।

लाख प्रयासों के बावजूद मैं एक अच्छा राजा नहीं बन पा रहा हूँ।

राजा की बात सुनकर विचारक ने कहा - जब भी कोई वयक्ति अपनी प्रकृति के विपरीत कोई काम करता है, तो यही होता है।

राजा ने हैरानी जताते हुए कहा - मैंने अपनी प्रकृतिक के विपरीत क्या काम किया ?

विचारक बोला - तुम्हें बाकी लोगों पर हुक्म चलाने का अधिकार प्रकृति से नहीं मिला है। तुम जब बाकी लोगों की तरह साधारण जीवन बिताओगे, तभी आनंद मिलेगा।

जंगल में रहने वाले शेर की जान उसकी खाल की वजह से हमेशा खतरे में रहती है क्यूंकि वह बहुत कीमती होती है।

इसी वजह से वह रात में शिकार पर निकलता है, इस भी से कि सुन्दर खाल के कारण उसे कोई मार ही न डाले। शेर तो अपनी खाल नहीं त्याग

सकता है, किन्तु तुम अपनी सफलता के लिए स्वयं को राजा मानना छोड़ सकते हो।

जब तक स्वयं को राजा मानते रहोगे, दुःख ही पाओगे। राजा को विचारक की बात जाँच गई और उस दिन से वह सुखी हो गया। दरअसल अपेक्षा दुःख का कारण है।

इसलिए किसी से अपेक्षा न रखें और अपने कर्म करते हुए सहज जीवन जिएं तो निर्मल आनंद की अनुभूति सुलभ हो जाती है।

Saturday, August 26, 2023

कम्प्युटर के पार्ट्स ( Parts of Computer)

  कम्प्युटर के पार्ट्स ( Parts of Computer)

CPU

CPU (Central Processing Unit) को Computer का दिमाग कहा जाता है, क्यों कि सभी तरह के डाटा प्रोसेसिंग का का र्य सी पी यू ही करता है। CPU Computer के सभी पार्ट को कंट्रोल करता है और कोई भी डाटा बिना CPU के Process नही हो सकता है। 



RAM

RAM (Random Access Memory) यह सिलिकॉन से बनी एक मेमोरी चिप होती है, जिसमे डाटा व प्रोग्राम अस्थाई (Temporary) तौर पर लोड या स्टोर होते है। इन डाटा व प्रोग्राम का प्रयोग, CPU द्वारा Processing के दौरान किया जाता है।Power Off होने के बाद RAM से  डाटा डिलीट हो जाता है, यह Computer की Primary या मुख्य मेमोरी होती है। 


Hard Drive

Hard Drive, जिसे Hard Disk (HD) भी कहा जाता है। यह Computer के लिए Magnetic स्टोरेज का एक माध्यम है। Hard Disk एल्यूमिनियम या काँच से बनी सपाट गोलाकार प्लेट जैसे होती है और यह Magnetic मैटेरियल के साथ लेपित होती है। Pesonal Computer के लिए Hard Disk सूचना के टेराबाइट्स डाटा को स्टोर करती है। डाटा को उनकी सतहों पर संकेंद्रित ट्रैक मे संग्रहीत किया जाता है। 


एक छोटा सा इलेक्ट्रोमैग्नेट, जिसे मैग्नेटिक हेड भी कहा जाता है, अलग-अलग दिशाओं में स्पिनिंग डिस्क पर छोटे धब्बों को चुम्बकित करके एक बाइनरी अंक जैसे की 1 या 0 लिखता है और स्पॉट की मैग्नेटाइजेशन दिशा का पता लगाकर अंकों को पढ़ता है।





Saturday, August 19, 2023

कम्प्यूटर क्या है। (What is Computer in Hindi)

  कम्प्यूटर क्या है (What is Computer in Hindi) 

Computer एक इलेक्ट्रानिक मशीन है। जो User को इस योग्य बनाता है वह विभिन्न प्रकार की Information या Data को क्रियान्वित करने के बाद उन्हे संचित कर सकता है।